व्हाइटऑक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने पेश की नयी निवेश योेजना....

व्हाइटऑक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने पेश की नयी निवेश योेजना....

मुंबई। व्हाइटऑक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने मंगलवार को निवेशकों के लिए एक नए फंड ऑफर (एनएफओ) की घोषणा की। 'व्हाइटऑक कैपिटल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड' नाम से यह योजना निवेशकों के लिए 20 जनवरी से 03 फरवरी तक खुली रहेगी।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह इक्विटी (65-100 प्रतिशत), आर्बिट्रेज (0-50 प्रतिशत) और ऋण-पत्र/कैश प्रतिभूतियों में ( 0-35 प्रतिशत) की लचीली निवेश सीमा वाली योजना है। इसमें बाजार की दशाओं में उतार चढ़ाव के जोखिमों के प्रबंध के हिसाब से शेयरों में शुद्ध निवेश नेट 30-80 प्रतिशत की सीमा में रखा जाएगा।

कंपनी ने कहा कि इस एनएफओ के प्रदर्शन की तुलना बीएसई सेंसेक्स के टीआरआई ( पूर्ण प्रतिफल सूचकांक) से की जाएगी जिसमें पूंजीगत प्राप्ति और लाभांश दोनों शामिल होता है।

व्हाइटऑक कैपिटल म्युचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष सोमैया ने कहा, "यह बैलेंस्ड एडवांटेज फंड निवेशकों को उनके पोर्टफोलियो को अस्थिरता से सुरक्षित रखने में मदद करेगा और निवेशकों के लिए विविधीकरण प्रदान करेगा जिसका एक्सपोजर लार्ज, मिड या थीमैटिक इक्विटी फंडों में होगा।"

epmty
epmty
Top