रूठी बिजली तो लग गए लोकल ट्रेनों के ब्रेक- छा गया चारों तरफ अंधेरा
मुंबई। मुलुंड ट्रांबे पर एमएसईबी ट्रांसमिशन लाइन में हुए ट्रिपिंग के कारण बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो गई, जिससे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल हो गई और चारों तरफ अंधेरा पसर गया। ट्रिपिंग के कारण महानगर की लाइफ लाईन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के भी पहिए थम गए। बाद में आपूर्ति सुचारू होने के बाद सभी गतिविधियां सामान्य हो पाई।
रविवार को अंधेरी एवं चर्चगेट के बीच तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट पर अचानक से बिजली चली गई। जिससे मुंबई के यात्रियों को इधर से उधर ले जाने वाली मुख्य धारा में शामिल हो चुकी लोकल रेलगाड़ियों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई। बिजली नहीं होने से लोकल गाड़ियों के ब्रेक लग गए। बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन बेस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुलुंड ट्रांबे पर एमएसईबी 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग के कारण बिजली की यह आपूर्ति प्रभावित हुई थी। हालांकि थोड़ी देर बाद ही यानी 10 बजकर 53 मिनट पर बिजली आ गई और ट्रेक्शन के सारे सिस्टम, सिगनलिंग एवं एप्लीकेशन नॉर्मल होते हुए पहले की तरह सामान्य अवस्था में काम करने लगे। उधर बिजली चली जाने की वजह से आम लोगों के साथ-साथ औद्योगिक गतिविधियां भी बिजली गुल हो जाने की वजह से प्रभावित रही।