दर्दनाक हादसा- बिस्कुट बनाने वाली मशीन में फंसा 3 साल का बालक
ठाणे। बिस्कुट बनाने की फैक्ट्री में हुए दिल दहलाने वाले हादसे में 3 साल के बालक की मशीन में फंसकर मौत हो गई हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब अपनी मां के साथ टिफिन पहुंचाने गया 3 साल का बालक बिस्किट उठाते समय मशीन की बेल्ट में आ गया।
महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के अंबरनाथ थाना क्षेत्र में हुए दिल दहलाने वाले हादसे में 3 साल का बालक आयुष चौहान अपनी मां के साथ बिस्कुट बनाने के कारखाने में टिफिन पहुंचाने के लिए गया था। मशीन में बन रहे बिस्किट देखकर बालक का मन मचल उठा और वह मशीन में जा रहे एक बिस्किट को उठाने की कोशिश करने लगा, लेकिन इसी दौरान वह मशीन की बेल्ट में फंस गया। हादसा होते फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने मशीन बंद करते हुए बेल्ट में फंसे बालक को बाहर निकाला और उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।