एटीएम को विस्फोटक से उड़ाकर 16 लाख रूपये लेकर भागे चोर

एटीएम को विस्फोटक से उड़ाकर 16 लाख रूपये लेकर भागे चोर

महाराष्ट्र। चोर एटीएम से विभिन्न तरीकों से रकम चोरी करते हैं। चोरों ने महाराष्ट्र में अपनी जान को जोखिम में डालकर एटीएम को विस्फोटक से बांधकर उड़ा दिया, जिसके बाद वह वहां से रकम लेकर भाग गये। पुलिस और टीम इसकी जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे स्थित चिंबाली क्षेत्र में रविवार अलसुबह चोरों ने एक योजना बनाई। कुछ लोग एटीएम के पास पहुंचे जहां का इलाके सूनसान पड़ा हुआ था। उन लोगों ने जिलेटिन की छड़ों की सहायता निजी बैंक उस एटीएम में विस्फोट कर दिया, जिसके बाद वह टूट गया और फिर उन्होंने वहां से पैसे निकाल लिये। बताया जा रहा है कि उन्होंने वहां से करीब 17 लाख रूपये उठाये और भाग गये। इसकी सूचना पाकर खोजी एवं निष्क्रिय दस्ते समेत एक तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से फुटेज मिली है, लेकिन वह फुटेज में चोरों की पहचान नहीं कर पाये हैं। पुलिस और टीम का कहना है कि इस वारदात का शीघ्र ही खुलासा किया जायेगा। सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आ रहा है कि विस्फोटक लगने के बाद एटीएम के पुर्जे-पुर्जे हो गये हैं।




epmty
epmty
Top