ट्रेन में चढ रही महिला का फिसला पैर-फरिश्तों ने ऐसे बचाई जान

ट्रेन में चढ रही महिला का फिसला पैर-फरिश्तों ने ऐसे बचाई जान

मुंबई। चलती रेलगाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला पैर फिसलते ही धड़ाम से प्लेटफार्म पर जा गिरी। प्लेटफार्म और रेलगाड़ी के गैप में गिरने से पहले ही फरिश्ता बनकर आए महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। चलती रेलगाड़ी में चढ़ने के दौरान निरंतर हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद सामने से गुजर रही रेलगाड़ी में चढ़ने का लालच लोग छोड़ नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों में महिलाएं भी पीछे नहीं है। मुंबई के डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपने गंतव्य पर जाने के लिए पहुंची थी, जैसे ही महिला ने प्लेटफार्म पर पांव धरे, वैसे ही रेलगाड़ी अपनी मंजिल की तरफ चल दी। सामने से गुजर रही रेलगाड़ी को छोड़ने का महिला लालच नहीं छोड़ पाई। जिसके चलते वह रफ्तार पकड़ रही रेलगाड़ी में चढ़ने का प्रयास करने लगी।

इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह धड़ाम से प्लेटफार्म पर जा गिरी। इससे पहले कि वह प्लेटफार्म और रेलगाड़ी के बीच रहने वाले गैप के भीतर गिरती, उससे पहले ही ड्यूटी पर तैनात महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स के 2 जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पीछे की तरफ खींच लिया। जिससे वह रेलगाडी की चपेट में आने से बच गई। यह दुर्घटना प्लेटफार्म नंबर पांच पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद उजागर हुई है। महिला को बचाने वाले दोनों जवान विवेक पाटील और किरन रावत को अब जीआरपी की ओर से सम्मानित किए जाने की बात कही जा रही है।



epmty
epmty
Top