दृश्यम 2 से तब्बू का लुक रिलीज

दृश्यम  2 से तब्बू का लुक रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की आने वाली फिल्म दृश्यम 2 से उनका लुक रिलीज हो गया है।

दृश्यम 2 में अजय देवगन और तब्बू ने मुख्य भूमिका निभायी है। दृश्यम में तब्बू ने आइपीएस अफसर मीरा देखमुख का किरदार निभाया था। दृश्यम के सीक्वल दृश्यम 2 में मीरा देशमुख अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते हुए नजर आयेंगी। पोस्टर पर तब्बू का बिल्कुल सिंपल लुक नजर आ रहा है। पुलिस की वर्दी के बजाय वह सामान्य कपड़ों में दिख रही हैं। अजय देवगन ने सोशल मीडिया में तब्बू का लुक शेयर करते हुये लिखा,"न्याय हासिल करने के लिए एक मां लौट आयी है। दृश्यम 2 से तब्बू की पहली झलक हाजिर है। केस 18 नवम्बर को फिल खुल रहा है।" गौरतलब है कि दृश्यम 2 का निर्माण वायाकॉम 18 के साथ टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज ने किया है। इस फिल्म से अभिषेक पाठक बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत कर रहे हैं। यह फिल्म 18 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

epmty
epmty
Top