ईंधन की बढ़ती कीमतों पर तापसे ने केंद्र पर साधा निशाना

ईंधन की बढ़ती कीमतों पर तापसे ने केंद्र पर साधा निशाना

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने पिछले 5 दिनों में ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी वादे के मुताबिक अच्छे दिन कहां हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार ने 2014 के चुनावों के दौरान पूरे देश को अच्छे दिन देने का वादा किया था। लेकिन सच यह है कि सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ देश के लोगों के लिए एक बड़ा वित्तीय संकट लेकर आई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीति है कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का बोझ वहन करने के बजाए लोगों पर डाल दिया जाए।

उन्होंने कहा कि महंगाई आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बावजूद मोदी सरकार लोगों को राहत देने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।

तापसे ने संसद के बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री द्वारा कश्मीर फाइल जैसे मुद्दों पर चर्चा करने को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह इंगित करता है कि सरकार का ध्यान कहां है।

epmty
epmty
Top