मुंबई के लिए निकले शिंदे की हिम्मत ने दिया जवाब-उल्टे पांव वापस लौटे

मुंबई के लिए निकले शिंदे की हिम्मत ने दिया जवाब-उल्टे पांव वापस लौटे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रही सत्ता की लड़ाई अब आर-पार के दौर में पहुंच गई है। शिवसेना की चुनौती को स्वीकार करने के बाद तैश में आकर गुवाहाटी के होटल से मुंबई जाने के लिए निकले बागी नेता एकनाथ शिंदे की हिम्मत 3 घंटे के भीतर ही जवाब दे गई और वह शहर में घूमने के बाद उल्टे पांव वापस होटल में लौट आए हैं।

शुक्रवार को शिवसेना की ओर से दी गई मुंबई आने की चुनौती को स्वीकार करते हुए देश की आर्थिक राजधानी जाने के लिए असम के गुवाहाटी स्थित होटल से मुंबई जाने के लिए निकले बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की हिम्मत 3 घंटे के भीतर ही जवाब दे गई और शहर में इधर उधर घूमने के बाद वह वापस होटल लौट आए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंचकर डिप्टी स्पीकर नरहरी गिरवाल से मुलाकात करने वाले थे। जहां उम्मीद की जा रही थी कि वह विधायकों के समर्थन वाला लेटर भी डिप्टी स्पीकर को सौंप सकते हैं।

इस बीच शिवसेना की ओर से पार्टी के चार और विधायकों को अयोग्य ठहराने की चिट्ठी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पास भेजी है। इससे पहले शिवसेना की ओर से बृहस्पतिवार को भी दर्जनभर विधायकों को अयोग्य ठहराने की चिटठी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पास भेजी थी।

epmty
epmty
Top