सलमान ने बंदूक का लाइसेंस लेने के बाद अपनी कार में कराया ऐसा काम

सलमान ने बंदूक का लाइसेंस लेने के बाद अपनी कार में कराया ऐसा काम

मुंबई। राजधानी दिल्ली की तिहाड जेल में बंद माफिया सरगना कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई जान से मारने की धमकी के बाद सतर्कता के साथ रह रहे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सरकार की ओर से गन लाइसेंस दे दिया गया है। जिसके लिए उन्होंने कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से सलमान खान ने अपनी गाड़ी को भी बुलेट प्रूफ करवा लिया है।

सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सरकार की ओर से बंदूक का लाइसेंस दे दिया गया है। कुख्यात लारेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली जान से मारने की धमकी के बाद बॉलीवुड अभिनेता ने कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। इस दौरान बालीवुड अभिनेता ने हथियार लाइसेंस के लिए पुलिस कमिश्नर को आवेदन दिया था।

सोमवार को एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को गन लाइसेंस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता की ओर से किए गए आवेदन के बाद आधिकारिक तौर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच की गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता के नाम गन लाइसेंस जारी कर दिया गया है।

उधर जानकारी मिल रही है कि बॉलीवुड अभिनेता ने अपनी गाड़ी को अपग्रेड कराते हुए उसे बुलेट प्रूफ करा लिया है।

सरकारी गन लाइसेंस

epmty
epmty
Top