मुख्यमंत्री के ऐलान पर पेट्रोल 5 एवं डीजल हुआ 3 रुपए सस्ता

मुख्यमंत्री के ऐलान पर पेट्रोल 5 एवं डीजल हुआ 3 रुपए सस्ता

नई दिल्ली। डीजल एवं पेट्रोल के साथ रसोई गैस एवं अन्य रोजमर्रा के काम आने वाली वस्तुओं को लेकर महंगाई की चौतरफा मार झेल रही महाराष्ट्र की जनता को मुख्यमंत्री की ओर से आज बड़ी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य के भीतर पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल के दाम 3 रुपए कम किए जाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार की ओर से डीजल पेट्रोल के मूल्यों में की गई कटौती से अब सरकारी खजाने पर 6000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।

बृहस्पतिवार को महंगाई की मार झेल रही महाराष्ट्र की आम जनता को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार ने बड़ी राहत देते हुए डीजल एवं पेट्रोल के दामों में कमी किए जाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के भीतर पेट्रोल के दाम 5 रुपए एवं डीजल के दाम 3 रुपए कम किए जाने का एलान किया है। डीजल एवं पेट्रोल के मूल्यों में की गई यह कटौती कैबिनेट बैठक में वेट कर में कमी किए जाने के निर्णय के बाद की गई है।

डीजल एवं पेट्रोल के मूल्यों में कटौती किए जाने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि इससे सरकारी खजाने पर 6000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है कि मुंबई में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 111 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर वसूली जा रही है, जबकि डीजल 97 रुपए 28 पैसे की दर से बेचा जा रहा है। मुख्यमंत्री के कटौती के ऐलान के बाद अब राज्य के लोगों को पेट्रोल 106 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर मिलेगा, जबकि डीजल खरीदने के लिए लोगों को अब 94 रुपए 28 पैसे प्रति लीटर के दाम चुकाने होंगे।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मई महीने में पेट्रोल के ऊपर लगने वाले वैट में दो रुपए आठ पैसे प्रति लीटर कटौती किए जाने का ऐलान किया था।

epmty
epmty
Top