टैंकर-ट्रक की टक्कर से आग में नौ लोग जिंदा जले

टैंकर-ट्रक की टक्कर से आग में नौ लोग जिंदा जले

चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर के बाहरी इलाके में डीजल से लदे टैंकर और ट्रक की टक्कर में लगी आग में नौ लोग जिंदा जल गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना गुरुवार को रात 10़ 30 बजे चंद्रपुर जिला के चंद्रपुर-मूल मार्ग पर डीजल से भरा टैंकर और लकड़ी से लदे ट्रक में टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद आग लग गयी जिसमें नौ लोग जिंदा जल गये।

मृतकों की पहचान चालक अजय सुधाकर डोंगरे 30 वर्ष, प्रशांत मनोहर नागराले 33 वर्ष, मंगेश प्रह्लाद टिपले 30 वर्ष, महिपाल परचाके 25 वर्ष, बालकृष्ण तुकाराम तेलंग 46 वर्ष, साईनाथ बापूजी कोडापे 40 वर्ष और संदीप रवींद्र आत्रम 22 वर्ष , सभी मजदूर लकड़ी से भरे ट्रक को खाली करने के लिए चंद्रपुर जा रहे थे जबकि चालक हनीफ खान 35 वर्ष और अजय पाटिल 35 वर्ष डीजल से लदे ट्रक में सवार थे।

सभी मृतकों के शव को चंद्रपुर सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top