नवाब मलिक 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गये

नवाब मलिक 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गये

मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत (पीएमएलए) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरोहबाज दाउद इब्राहिम के सदस्यों से जमीन खरीदने के मामले में मनीलाँड्रिंग के संबंध में शुक्रवार को 21 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इसके पूर्व वे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में थे और उन्हें ईडी ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। मलिक को सबसे पहले तीन मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया था,बाद में सात मार्च तक के लिए समय बढ़ा दिया

गया। नवाब मलिक की हिरासत अवधि आज समाप्त हो रही थी।

मलिक को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायाधीश आर के रोकड़े के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें 21 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्हें 25-28 फरवरी के बीच जेजे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, उस दौरान उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका था, इसलिए अदालत ने एक बार उनकी हिरासत बढ़ा दी थी। अदालत के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद उसे दक्षिण-मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल भेजा जाएगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top