3 सेकंड के फासले पर रह गई मौत को मात देकर ऐसे बचाई जान

3 सेकंड के फासले पर रह गई मौत को मात देकर ऐसे बचाई जान

मुंबई। मानसिक तनाव के चलते इंसान परेशानियों का दृढता के साथ मुकाबला करने की बजाय अपनी जान देने को तरजीह भी देने लगा है। जिसके चलते ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मगर कई बार देवदूत बनकर आया व्यक्ति जान देने पर उतारू व्यक्ति की जिंदगी को मौत के मुंह से निकाल कर ले आता है। इसी तरह से सटे ठाणे में केवल 3 सेकंड के फासले पर रह गई मौत को मात देते हुए देवदूत बनकर पहुंचा जीआरपी कर्मी उसकी जिंदगी को मौत के हलक से निकालकर वापस ले आया।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन का बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक ट्रैक पर दौड़ती हुई आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद जाता है। इसी दौरान अन्य यात्रियों के साथ-साथ जीआरपी पुलिस के एक कर्मी की नजर उसके ऊपर पड़ जाती है। जिस समय युवक ट्रैक के ऊपर कूदा तो मौत उससे महज तीन सैकेंड की दूरी पर रह गई थी। स्टेशन पर खड़े सभी यात्रियों ने युवक के बचने की आस छोड़ दी थी और वह अपनी सांसों को रोककर उसकी जान जाने की घटना को देखने के लिए असहाय से खड़े हो गए थे। इसी बीच देवदूत बनकर जीआरपी पुलिस का कर्मचारी ट्रैक पर कूदा और 3 सेकेंड के भीतर ट्रेन के आने से पहले ही युवक को धक्का देते हुए ट्रैक से हटा दिया।

जीआरपीकर्मी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए युवक की जान तो बचा ली। लेकिन वहां पर खड़ा हर कोई व्यक्ति इस अचानक पलक झपकते ही हुई इस घटना को देख हैरत में पड़ कर जीआरपी कर्मी की रह-रहकर प्रशंसा कर रहा था। ट्रेन के आगे छलांग लगाने वाले युवक की पहचान कुमार पुजारी के रूप में हुई है, जो घर से झगड़कर जान देने के इरादे से रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था और सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया।

epmty
epmty
Top