शिवसेना भवन पर हनुमान चालीसा पाठ से गहराया लाउडस्पीकर विवाद

शिवसेना भवन पर हनुमान चालीसा पाठ से गहराया लाउडस्पीकर विवाद

नई दिल्ली। राम नवमी के अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे की ओर से शिवसेना पार्टी के मुख्यालय शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर उसके ऊपर हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस बात की जानकारी होते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और लाउडस्पीकर को बंद करा दिया। मनसे की इस कार्रवाई को शिवसेना नेता संजय रावत ने भाजपा की साजिश बताया है।

रविवार को रामनवमी के मौके पर महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से खड़ा किया गया विवाद अब गंभीर रूप अख्तियार कर गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राम नवमी के अवसर पर आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शिवसेना पार्टी मुख्यालय पर लाउडस्पीकर लगाया और उसके ऊपर हनुमान चालीसा पाठ किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शिवसेना मुख्यालय पर बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराते हुए उस गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है जिस पर हनुमान चालीसा बजाया जा रहा था।

पुलिस द्वारा इस संबंध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के यशवंत किल्लेकार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मनसे नेता को हिरासत में लेकर पार्क पुलिस स्टेशन ले गई है। आज सवेरे ही शिवसेना भवन के सामने रामनवमी के पोस्टर लगाए गए थे। मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान मनसे द्वारा कई दिन पहले ही कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीते हफ्ते राज्य सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था, ष्मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी अधिक मात्रा में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर अधिक मात्रा में हनुमान चालीसा के स्पीकर बजने लगेंगे। मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है।

epmty
epmty
Top