सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत- 9 घायल
नागपुर। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे एक वाहन के सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जुआलका थाना क्षेत्र के तहत शेलूबाजार को वाशिम से जोड़ने वाली सड़क पर हुई।
उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी पीड़ित वाशिम जिले के सवांगा जहांगीर गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
epmty
epmty