प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई-मंत्री की 8 संपत्तियां कर ली जब्त

प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई-मंत्री की 8 संपत्तियां कर ली जब्त

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा एनसीपी नेता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी 8 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। मंत्री के खिलाफ यह कार्यवाही मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। ईडी की ओर से की गई इस बडी कार्यवाही के बाद राज्य की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है।

बुधवार को महाराष्ट्र के पावरफुल एनसीपी नेता एवं बड़बोले मंत्री नवाब मलिक की 8 संपत्तियां प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त कर ली गई है। ईडी की ओर से यह कार्यवाही मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहे 62 वर्षीय एनसीपी नेता को 23 फरवरी को दाऊद इब्राहिम एवं उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।

बुधवार को की गई कार्यवाही के तहत फिलहाल ईडी द्वारा मंत्री नवाब मलिक और उनके परिवार के लोगों की संपत्ति को प्रोविजनल तौर पर अटैच किया है, जब्त की गई संपत्तियों में परिवार की ओर से संचालित फर्म सॉलिड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है।

epmty
epmty
Top