जिला खेल अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

जिला खेल अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक जिला खेल अधिकारी को कथित तौर पर 1.10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

एसीबी की यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोल्हापुर में जिला खेल अधिकारी (वर्ग-1) के पद पर कार्यरत आरोपी चन्द्रशेखर विश्वनाथ सखारे ने खेल कार्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में 8,89,200 रुपये में से 15 प्रतिशत की मांग की थी। बाद में मामला 1.10 लाख रुपये पर तय हुआ। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी की शहर इकाई को दी। एसीबी टीम ने मंगलवार शाम को जिला खेल कार्यालय में जाल बिछाया और सखारे को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

epmty
epmty
Top