गिरफ्तार होते ही कैबिनेट मंत्री की तबीयत खराब- अस्पताल में भर्ती

गिरफ्तार होते ही कैबिनेट मंत्री की तबीयत खराब- अस्पताल में भर्ती

मुंबई। माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं एनसीपी के बड़बोले नेता नवाब मलिक की गिरफ्त में पहुँचते ही तबीयत बिगड़ गई है। जिसके चलते कैबिनेट मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनसीपी के बड़बोले नेता फिलहाल 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।

शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कैबिनेट मंत्री को अस्पताल में किस वजह से भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कहा गया था कि कैबिनेट मंत्री ने सॉलिडस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 300 करोड़ के प्लॉट केवल कुछ लाख रुपए में खरीदे हैं। यह जमीन डी गैंग द्वारा सताए गए मुनीरा पलंबर की थी। प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि इस कंपनी का मालिकाना हक कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के परिवार के पास है। जांच एजेंसी ने यह भी कहा है कि इसका नियंत्रण हसीना पारकर समिति गैंग के सदस्यों के पास भी था।

epmty
epmty
Top