अदालत पहुंचते ही आई अकल ठिकाने-कैबिनेट मंत्री ने मांगी हाईकोर्ट से माफी

अदालत पहुंचते ही आई अकल ठिकाने-कैबिनेट मंत्री ने मांगी हाईकोर्ट से माफी

मुंबई। एनसीबी के जोनल निदेशक के पिता की ओर से दायर किए गए मानहानि के मामले में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को हाईकोर्ट के सामने पेश होकर माफी मांगनी पड़ी है। कैबिनेट मंत्री ने हाईकोर्ट से किए गए वादे को तोड़ते हुए एनसीबी के जोनल निदेशक के परिवार के खिलाफ टिप्पणी की थी।

शुक्रवार को एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता की ओर से दायर किए गए मानहानि के मामले में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक को बांबे हाईकोर्ट से माफी मांगनी पड़ी है। एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता की ओर से दायर किए गए मानहानि के मामले में मुंबई हाईकोर्ट की ओर से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को नोटिस जारी करते हुए हलफनामा दायर कर यह जवाब देने को कहा था कि कोर्ट के पूर्ववर्ती आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन करने के आरोप में क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए? एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े एवं परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मलिक की ओर से विवादास्पद बयान दिए गए थे। जबकि इससे पूर्व नवाब मलिक की ओर से मुंबई हाईकोर्ट को लिखकर दिया गया था कि वह वानखेड़े परिवार के खिलाफ कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे।



epmty
epmty
Top