मुफ्त में खाना और शराब गटकने की चाहत रखने वाले पुलिस अफसर पर कार्रवाई

मुफ्त में खाना और शराब गटकने की चाहत रखने वाले पुलिस अफसर पर कार्रवाई
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। एक रेस्टोरेंट के भीतर कैशियर के साथ मारपीट करने वाले पुलिस अफसर के खिलाफ विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए विभाग की ओर से कार्यवाही का सिलसिला आरंभ कर दिया गया है।

दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे वाकोला इलाके में स्थित रेस्टोरेंट के मालिक महेश शेट्टी की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि बुधवार की रात को कुछ पुलिसकर्मी स्वागत रेस्टोरेंट में सादे कपड़ों में रात तकरीबन 12.30 बजे पीछे के दरवाजे से दाखिल हुए। उस समय रेस्टोरेंट बंद हो चुका था और ज्यादातर स्टाफ भी काम खत्म करके अपने घर चला गया था। जब पुलिस कर्मियों को बताया गया कि रेस्टोरेंट के भीतर खाना नहीं मिल सकता है क्योंकि स्टाफ अपने घर के लिए चला गया है तो इतना कहने पर पुलिसकर्मियों ने 41 वर्षीय कैशियर रामदास पाटील के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस अधिकारी की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता पुलिस उपायुक्त एस चौतन्य ने कहा कि पुलिस अधिकारी विक्रम पाटिल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। निगम के प्रमुख शिवानंद शेट्टी ने कहा है कि इस तरह की चीजें केवल पुलिस को ही बदनाम नही करती हैं बल्कि व्यापारी वर्ग के मन के भीतर भी उनके प्रति अविश्वास की भावना उत्पन्न होती है। हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।



epmty
epmty
Top