बिजली की चपेट में आने से गयी 5 लोगों की जान

बिजली की चपेट में आने से गयी 5 लोगों की जान

ओरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के जालना तथा तथा औरंगाबाद जिलों में 24 घंटों में मानसून पूर्व बारिश के दौरान बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी है।

जालना जिले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मंता तालुका के पेवा गांव के निवासी 22 वर्षीय किसा अनिल शिंदे के रूप में हुई है।

अन्य घटना में मालकिनी गांव के निवासी वसंत जाधव (50) की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि श्री जाधव अपने खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गए। एक अन्य घटना में भोकर्दन तालुका के कोंडा गांव की निवासी गंगाबाई जाधव की भी बिजली गिरने से मौत हो गयी।

औरंगाबाद जिला में सिलोद तालुका के सवखेड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय किसान संजय उतडे की बिजली गिरने से मात हो गई है। इसी तरह पैठान तातुला के केकट जलगांव निवासी गजानंद दराडे (27) की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद, जालना तथा नांदेड़ जिलों में तेज हवाओं तथा बिजली चमकने के साथ ही मानसून पूर्व बरसात हुयी है, जिससे कारण कल शाम से इस क्षेत्र में लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

वार्ता

epmty
epmty
Top