तालाब में नहाने गया नाबालिग पानी मे डूबा, गांव में पसरा मातम

तालाब में नहाने गया नाबालिग पानी मे डूबा, गांव में पसरा मातम
  • whatsapp
  • Telegram

उमरिया। इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम चिल्हारी में पानी मे डूबने से नाबालिग युवक के मौत की खबर है। बताया जाता है कि नाबालिग सुमित पुत्र तुलसी काछी उम्र 13 वर्ष निवासी चिल्हारी घर से कुछ दूर तुरकाहाई तालाब में नहाने गया था।

इसी बीच गहरे पानी मे समा गया,जिससे उसकी मृत्यु हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की जानकारी पर अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया जाता है कि मृत नाबालिग अपने कुछ साथियों के साथ घटना स्थल तुर्काहाई तालाब गया था। इसी बीच उसका पैर फिसला और गहरे पानी मे समा गया। इस बीच बाकी साथियों ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया पर जब साथी सफल नही हुए तब जाकर इसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को दी। बताया जाता है कि घटना की जानकारी पर जब ग्रामीणों की मदद से मृत नाबालिक को बाहर निकाला गया,तब तक उसने दम तोड़ दिया था।इस हादसे से पूरा गांव शोकसंतप्त है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट–चंदन श्रीवास

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top