पंचायत सचिव के ठिकानों पर EWO का छापा

पंचायत सचिव के ठिकानों पर EWO का छापा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने भिंड जिले के एक पंचायत सचिव के ग्वालियर और भिंड स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू अमित सिंह ने बताया कि भिंड जिले के गोहद तहसील के एचया पिपरोली गांव के पंचायत सचिव रोशन सिंह गुर्जर के ग्वालियर में इंद्रा नगर स्थित मकान पर और भिंड में सुबह एक साथ कार्रवाई की गयी। अब तक कार्रवाई में आरोपी पंचायत सचिव के ग्वालियर के इंद्रा नगर स्थित मकान 19 लाख क़ीमत का। लड़के सौरभ के नाम दो बीघा ज़मीन गोहद में, पत्नी रेखा बाई के नाम दो बीघा ज़मीन बनिपुरा गोहद में तथा इसके अलावा आरोपी के ससुर भारत सिंह के नाम मेन रोड की ज़मीन दो बीघा 70 लाख रुपए कीमत की।

इसके साथ ही पैतृक गांव में निर्माणाधीन मकान पंद्रह सौ वर्ग फ़ीट में, कार, मोटर साइकिल, दो ट्रैक्टर के अलावा 06 लाख 75 हजार रुपए का सोना, 45 हजार रुपए कीमती की चांदी, 17 हजार की नगदी सहित, बैंक पासबुक के अलावा अन्य संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कार्रवाई अभी जारी है। जिसमें और भी बेनाम संपत्ति के खुलासे की संभावना है।


epmty
epmty
Top