भगवान श्रीराम की हिन्दू संगठनों के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा

भगवान श्रीराम की हिन्दू संगठनों के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा
  • whatsapp
  • Telegram

उमरिया। जिले के नौरोज़ाबाद में चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्री राम शोभा यात्रा की शुरुआत उमरिया जिले के मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा से की गई जहां पर मां ज्वाला धाम शक्ति पीठ उचेहरा प्रधान पुजारी के द्वारा भगवान श्री राम की पूजा अर्चना वैदिक मंत्र उपचार के साथ की गई तथा यात्रा को आगे की ओर रवाना किया गया।


भगवान श्री राम की शोभा यात्रा उचेहरा से चलकर ग्राम सस्तरा नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन ग्राम देवगमा खुर्द जीएम कंपलेक्स तथा नगर नरोजाबाद के विभिन्न मार्गो से होते हुए छादा कला और पोड़ी के रास्ते मां बिरासिनी धाम बिरसिंहपुर पाली पहुंची, जहां पर यात्रा का समापन भव्य रूप में हुआ। भगवान श्री राम की शोभायात्रा में आसपास के ग्रामीणों सहित हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे

रिपोर्ट–चंदन श्रीवास





  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top