नवजात बच्ची की मौत पर अस्पताल में हुआ हंगामा

नवजात बच्ची की मौत पर अस्पताल में हुआ हंगामा

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ये मामला लोहरदगा के सदर अस्पताल के चाइल्ड केयर यूनिट का है। यहां टीका लगाने के बाद नवजात बच्ची की मौत हो गई। नवजात बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाया कि नर्सों की लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मामला शांत हुआ।

आपको बता दें कि लोहरदगा के उगरा गांव में रहने वाले नयूम अंसारी की पत्नी नाजिया परवीन को 5 दिसंबर की रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात करीब 12 बजे उसने बच्ची को जन्म दिया। अगली सुबह करीब 11 बजे नर्स बच्ची को बीसीजी का टीका लगाने ले गई। परिजनों का आरोप है कि टीका लगाने के बाद बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए जिससे सच सामने आ सके।



epmty
epmty
Top