ओमिक्रॉन से बचाव के लिए इस राज्य ने उठाया ये बड़ा कदम

ओमिक्रॉन से बचाव के लिए इस राज्य ने उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से एक तरफ जहां पूरी दुनिया में खौफ का माहौल पैदा हो गया है तो दूसरी तरफ भारत में भी इसको लेकर अलर्ट जारी हो गया है। भारत में ओमिक्रोन के मरीज़ मिलने शुरू भी हो गए है। इसी बीच झारखण्ड सरकार इस नए वेरिएंट से लड़ने के लिए एक्शन मोड में नज़र आ रही है। झारखण्ड में दूसरे राज्यों से आने वालों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा विदेश से आये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रांची के सदर हॉस्पिटल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है। झारखण्ड के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में ट्रॉमा सेंटर को फिर से 100 वार्ड के स्पेशल कोविड वार्ड में बदल दिया गया है।

राज्य में विदेश से आए लोगों में से कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें हॉस्पिटल में बनाए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इसके अलावा जो लोग कोरोना निगेटिव पाए जाते हैं उनके लिए भी 7 दिनों तक क्वारंटाइन रहना और 8वें दिन कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इन नियमों का अनुपालन सुनिश्चत करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक जो लोग हाल ही के दिनों में विदेश से लौटे हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने और उनके बारे में पता लगाने के लिए सर्विलांस टीमें भी गठित की गई हैं।



epmty
epmty
Top