30 साल पूर्व नदी में समा गया था यह गांव- अब बना टूरिस्ट प्लेस

30 साल पूर्व नदी में समा गया था यह गांव- अब बना टूरिस्ट प्लेस
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। कभी-कभी बहुत पुरानी चीजें सामने आ जाती है। बाढ़ के कारण नदी में समाया एक गांव तीस साल बाद दोबारा से जैसे था वैसा ही दिखने लगा है। इसकी वजह है कि वहां पर सूखा पड़ गया है। इस गांव को भूतों के गांव के नाम से पुकारा जा रहा है, जो पर्यटकों के घूमने का स्थान बन चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार स्पेन के गैलिशिया में लिमिया नदी स्थित है। यहां पर एसरेडो नाम का गांव स्थित है। गांव के रास्त से एक जलाशय का निर्माण किया जा रहा था इसी दौरान बांध से पानी छोड़ दिया गया था। जैसे ही पानी छोड़ा गया तो यहां पर बाढ़ गई थी, जिसकी वजह से यह गांव वर्ष 1992 में लिमिया नदी में डूब गया था। बताया जा रहा है कि जब यह गांव डूब गया था तो लोग इसे भूतों के नाम से पुकारने लगे थे। अब तीस साल बाद यह क्षेत्र सूखा पड़ गया है, जिसकी वजह से यह गांव दोबारा दिखाई देने लगा है। बताया जा रहा है कि जैसे पहले दुकानें, घर और इमारतें थी, बिल्कुल ऐसे ही हैं। तीस साल बाद भी कोई खास असर नहीं पड़ा है। भूतों के नाम से मशहूर यह गांव पर्यटकों के लिये घूमना का एक स्थान बन चुका है।

epmty
epmty
Top