मूर्ति विर्सजन के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

केंद्रापाड़ा। ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले के काना कसोटी गांव में देवी लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान बिजली की चपेट में आ जाने से एक युवक की से मौत हो गई, जबकि तीन नाबालिग किशोर सहित चार अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस अधीक्षक मदकर संदीप संपत ने बताया कि मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे साउंड बॉक्स 33 केवी के बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बिस्वजीत लेंका के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिस्वजीत और चार अन्य लोग बिजली के तार के सीधे संपर्क में आए। स्थानीय लोग बिस्वजीत और चार अन्य को इलाज के लिए मार्शाघई सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने बिस्वजीत को मृत घोषित कर दिया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty