व्हाइट हाउस की संचार निदेशक ने दिया इस्तीफा

वाशिंगटन। अमेरिका में व्हाइट हाउस की संचार निदेशक एलिसा फराह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वाशिंगटन पोस्ट ने यह रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एलिसा फराह ने गुरुवार को ट्रम्प प्रशासन के साथ साढ़े तीन वर्ष काम करने के बाद व्हाइट हाउस को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
ट्रम्प प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी इस सप्ताह अपने प्रस्थान की घोषणा की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना वायरस महामारी पर विशेष सलाहकार स्कॉट एडम्स ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
संघीय संचार आयोग के प्रमुख अजीत पई ने सोमवार को दिए एक बयान में कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है और वह 21 जनवरी को पद छोड़ देंगे।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty