बर्बादी का सिलसिला जारी- फिर आया 6.3 तीव्रता का भयंकर भूकंप

बर्बादी का सिलसिला जारी- फिर आया 6.3 तीव्रता का भयंकर भूकंप

नई दिल्ली। बुरी तरह से खफा हुई प्रकृति अफगानिस्तान को चैन की सांस नहीं लेने दे रही है। पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में आज एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। तकरीबन एक सप्ताह पहले ही में आए तेज भूकंप और भूकंप के बाद आए झटकों की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी। इस तबाही में पूरे के पूरे गांव बर्बाद हो गए थे।

रविवार को पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अफगानिस्तान में आज आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई है।

रिक्टर स्केल पर इससे एक सप्ताह पहले ही अफगानिस्तान में तकरीबन इतनी ही तीव्रता के भूकंप और भूकंप के बाद लागे झटको के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी और पूरे के पूरे गांव तबाह हो गए थे।

आज आए तीव्र गति के इस भूकंप का केंद्र 6.3 किलोमीटर की गहराई में था। यूएसजीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आज आये भूकंप का केंद्र हैरत से 30 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था, जो ईरानी सीमा के करीब बस अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है।

Next Story
epmty
epmty
Top