खूब पैसा कमा रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

खूब पैसा कमा रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

नई दिल्ली।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले दिनों एक सुपर बेस्ट सेलर किताब लिखी। जिससे उन्हें बहुत मोटी रकम मिली। इन दिनों वह पत्नी मिशेल ओबामा के साथ फिल्म और टीवी शो के लिए प्रोडक्शन कर रहे हैं। दोनों ने मिलकर हाईक्वालिटी प्रोडक्शन हाउस बनाया है। डोनाल्ड ट्रंप अपना लंबा चौड़ा कारोबार संभाल रहे हैं और दोबारा चुनाव लड़ने के अभियान में लगे हुए हैं। पद से हटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति आमतौर पर काफी बिजी रहते हैं।


अमेरिका में जब कोई राष्ट्रपति रिटायर होता है तो उसे बहुत मोटी पेंशन मिलती है। साथ में आफिस और स्टाफ का खर्च। साथ में जीवनभर की सुरक्षा। रिटायरमेंट के बाद कई और लाभ भी वो हासिल करता है। मसलन उन्हें और उनकी पत्नी को खास हेल्थ इंश्योरेंस मिलती है, जिसमें हर तरह की बीमारी कवर होती है। जिमी कार्टर का आफिस अटलांटा में है। उनके आफिस का सालाना खर्च करीब 70 लाख रुपए है। जार्ज बुश ह्यूस्टन में रहते हैं। वहीं उन्होंने आफिस बना रखा है। इसका सालाना खर्च करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। बिल क्लिंटन न्यूयार्क में रहते हैं।उन्हें अमेरिकी सरकार आफिस के लिए सालाना करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का खर्च देती है।

epmty
epmty
Top