मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर पर Sexual Harassment के लगे छह नये इल्ज़ामात

वाशिंगटन । अमेरिका के मशहूर फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन पर यौन उत्पीड़न के छह और आरोप लगे हैं।
यह जानकारी लॉस एंजिल्स काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय ने शुक्रवार को दी। अटॉर्नी कार्यालय ने कहा, "लॉस एंजिल्स काउंटी जिला के अटॉर्नी जैकी लेसी ने आज घोषणा की कि फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन पर जबरन यौन उत्पीड़न के छह अतिरिक्त आरोप लगाए गए हैं। ये घटनाएं कथित तौर पर एक दशक से अधिक समय पहले हुई थीं।
"फिलहाल विंस्टीन दुष्कर्म तथा यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल कैद की सजा भुगत रहे हैं।
Next Story
epmty
epmty