करतारपुर साहिब परिसर में नॉनवेज पार्टी- शराब मांस के साथ नाच गाना भी

करतारपुर साहिब परिसर में नॉनवेज पार्टी- शराब मांस के साथ नाच गाना भी

नई दिल्ली। सिख भावनाओं के साथ संगीन रूप से खिलवाड़ करते हुए सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब परिसर में नॉनवेज पार्टी आयोजित करने का मामला सामने आया है। करतारपुर साहिब परिसर में तकरीबन तीन घंटे तक चली इस नॉनवेज पार्टी में शराब और मांस परोसने के साथ नाच गाना भी किया गया है।

सोमवार को पाकिस्तान में सिख भावनाओं से खिलवाड़ करने का एक संगीन मामला सामने आया है। पाकिस्तान स्थित सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब परिसर में आयोजित की गई इस नॉनवेज पार्टी में तकरीबन 3 घंटे तक शराब और मांस परोसा गया और यहां पर बज रहे गानों पर नाच भी किया गया।

बताया जा रहा है कि करतारपुर साहिब परिसर में आयोजित की गई इस नॉनवेज पार्टी में नरोवाल जनपद के पुलिस आयुक्त मोहम्मद शाहरुख समेत सिख समुदाय के कुछ लोगों के अलावा तकरीबन 80 लोगों ने अपनी हिस्सेदारी की है।

पाकिस्तान में हुई इस निंदनीय हरकत को लेकर अब भारत समेत विश्व के सिखों में भारी रोष व्याप्त है। भाजपा नेता और दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रहे मनजिंदर सिंह सिरसा ने करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन पर करतारपुर साहिब परिसर में डांस और नॉनवेज पार्टी आयोजित करके मंदिर की पवित्रता को भंग करने का आरोप लगाया है।

epmty
epmty
Top