मनांगाग्वा ने नये मंत्रिमंडल की घोषणा की- राष्ट्रपति ने...

मनांगाग्वा ने नये मंत्रिमंडल की घोषणा की- राष्ट्रपति ने...

हरारे। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के बाद सोमवार को 26 सदस्यीय नये मंत्रिमंडल की घोषणा की।

राष्ट्रपति ने अपने पोर्टफोलियो में कई सरकारी मंत्रियों को बरकरार रखा, उनमें वित्त और निवेश संवर्धन मंत्री मथुली एनक्यूब, विदेश मामलों के मंत्री फ्रेडरिक शावा , न्याय, कानूनी और संसदीय कार्य मंत्री ज़ियाम्बी ज़ियाम्बी , भूमि एवं कृषि मंत्री चिंतित मासूका और रक्षा मंत्री ओप्पा मुचिंगुरी काशीरी है। कुछ बदलावों के बीच, पूर्व ऊर्जा मंत्री सोडा ज़ेमू को नया खान मंत्री नियुक्त किया गया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top