भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद को मिली भारत लौटने की धमकी
नई दिल्ली। भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को एक पुरुष ने फोन पर आपत्तिजनक एवं नफरत भरे संदेश भेजते हुए उन्हें वापस भारत लौटने की धमकी दी है। भारत के चेन्नई में जन्म लेने वाली अमेरिकी सांसद ने पांच ऐसे ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर साझा किए हैं जिसमें उन्हें वापस लौटने की धमकी दी गई है। भारत के चेन्नई में जन्म लेने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को एक पुरुष द्वारा फोन के माध्यम से आपत्तिजनक एवं नफरत भरे संदेश भेजकर भारत वापिस लौटने की धमकी दी गई है।
अमेरिकी सांसद की ओर से वायरल किए गए संदेश के उन हिस्सों को फिलहाल एडिट किया गया है, जिनमें अश्लील एवं अभद्र बातें कही गई हैं। वायरल हो रहे ऑडियो संदेश में साफतौर पर सुना जा सकता है कि एक पूर्व अमेरिकी सांसद को भारत वापस नहीं लौटने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है। गौरतलब है कि प्रमिला जयपाल ऐसी पहली भारतीय अमेरिकी सांसद हैं जिन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिएटल का प्रतिनिधित्व किया है।