अरे भाई जीवित है जिंबॉब्वे टीम के पूर्व कप्तान- हेनरी ओलंगा ने की पुष्टि

अरे भाई जीवित है जिंबॉब्वे टीम के पूर्व कप्तान- हेनरी ओलंगा ने की पुष्टि

नई दिल्ली। जिंबॉब्वे टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक जीवित है। कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर को कोरी कपोल कल्पना बताते हुए पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने कहा है कि वह जीवित है। हेनरी ओलंगा ने अपना पुराना एक्स पोस्ट भी डिलीट कर दिया है और नई पोस्ट में पूर्व कप्तान के जीवित होने की बात कही है।

दरअसल बुधवार को जिंबॉब्वे टीम के कप्तान रहे हीथ स्ट्रीक के गेंदबाजी में सहयोगी रहे हेनरी ओलंगा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मैं पुष्टि कर सकता हूं की हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बड़े पैमाने पर पेश किया गया है।

मैंने अभी उनसे सुना, कि थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है। हीथ स्ट्रीक जीवित है दोस्तों। इस पोस्ट में एक चैट का स्क्रीनशॉट भी हेनरी ओलंगा ने शेयर किया है। जिसमें उनकी और हीथ स्ट्रीक की थोड़ी बातचीत हुई है कि वह अपने फैसले को वापस ले लें।

उल्लेखनीय है कि जिंबॉब्वे टीम के कप्तान रहे 49 वर्षीय हीथ स्ट्रीक केंसर की बीमारी से जूझ रहे है। बुधवार को उनके निधन की खबर सोशल मीडिया समेत तमाम मीडिया प्लेटफॉर्मो पर बडी तेजी के साथ फैली थी।

Next Story
epmty
epmty
Top