वाहन के खाई मे गिरने से पांच लोगों की मौत - एक बच्चा गंभीर रूप से घायल

वाहन के खाई मे गिरने से पांच लोगों की मौत - एक बच्चा गंभीर रूप से घायल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कामले जिला मुख्यालय के रागा से लगभग 38 किलोमीटर दूर बोपी और गोदक गांवों के बीच कल रात एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रागा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी डी डुलोम ने कहा कि मृतकों की पहचान गेटोर पगमेन (33), पाकमार पाकसोक (21), तानिया युडिक (40), ताजुम नुक (24) और बेटो मार्डे (24) के रूप में की गई है। मृतक सभी पुरुष है।

गंभीर रूप से घायल नाबालिग लिबो पाकसोक (03) को मुरी मुगली पीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे के इलाज के लिए त्रिहम्स, नाहरलागुन में स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि नाहरलागुन के त्रिहम्स अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए एक मरीज को लेकर ऊपरी सुबनसिरी जिले के डुम्पोरिजो जा रही एम्बुलेंस कामले जिले मुख्यालय के रागा से लगभग 38 किमी दूर बोपी और गोदक गांवों के बीच एक स्थान पर 150 मीटर की खाई में गिर गयी। उन्होंने कहा कि घायल और मृतकों को आज सुबह निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार वालों को सौंप दिये गये।

epmty
epmty
Top