ट्रेन में घमासान- मामूली बात को लेकर यात्री को धुना- कसूर केवल...

ट्रेन में घमासान- मामूली बात को लेकर यात्री को धुना- कसूर केवल...

नई दिल्ली। रेलगाड़ी में यात्रा करते समय आई नींद के चलते लुढ़क कर पड़ोस में बैठे यात्री के कंधे पर गिर जाने से गुस्साकर उस व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की गयी। घटना के बाद मारपीट करने वाले व्यक्ति की अन्य लोगों के साथ भी लड़ाई हो गई। किसी तरह से हस्तक्षेप कर इस मामले को शांत कराया गया। दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे न्यूयॉर्क सिटी की रेल यात्रा के दौरान हुई घटना का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक ट्रेन के डब्बे के भीतर बैठकर यात्रा कर रहे एक यात्री को नींद आ गई थी। इस दौरान वह पड़ोस में बैठे व्यक्ति के कंधे पर लुढ़क गया।


इसी को लेकर वह व्यक्ति लुढककर कंध्धे पर गिरे यात्री के साथ जोरदार बहस करने लगा। कुछ ही सेकंड के भीतर वह उसके साथ भिड़ गया। अपशब्दों की बौछार के बीच उसने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। एक अन्य यात्री ने जब लुढके व्यक्ति का पक्ष लिया तो उसके मुंह पर उसने कोहनी से वार कर दिया। इसके बाद पूरे डब्बे के भीतर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्री की पिटाई से बगल में बैठा व्यक्ति थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गया। मारपीट करने वाले व्यक्ति की सामने की सीट पर बैठे एक अन्य यात्री के साथ भी लड़ाई हुई। यह लड़ाई काफी देर तक चलती रही। बाद में अन्य यात्रियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।

Next Story
epmty
epmty
Top