इस देश में मिले कोरोना के 4854 नये मामले

इस देश में मिले कोरोना के 4854 नये मामले

कुआलालंपुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,854 नये मामले सामने आने संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 25,91,486 हो गया है वहीं 63 और मरीज अपनी जान गंवा बैठे जिससे मृतकों की संख्या 30,063 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 5628 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। देश में अब तक 24,93,437 लोग कोरोना मुक्त् हो चुके हैं। अभी यहां 67,986 सक्रिय मामले हैं तथा 549 मरीजों को गहन निगरानी में रखा गया है जिनमें से 274 को सांस लेने में दिक्कत है और उन्हें ऑक्सीजन की जरुरत है। मलेशिया में अब तक 78.7 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन के कम से कम एक खुराक दिये गये हैं जबकि 76.6 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

वार्ता



epmty
epmty
Top