बस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत- मचा हड़कंप

बस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत- मचा हड़कंप

लीमा। दक्षिण-पश्चिमी पेरू के हुआनकेवेलिका क्षेत्र में सोमवार तड़के एक यात्री बस के सड़क से उतरकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे चुरकम्पा प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुई। समाचार प्रसारक रेडियो प्रोग्रामस डेल पेरू ने चुरकम्पा इंटीग्रेटेड हेल्थ नेटवर्क का हवाला देते हुए बताया कि इस हादस में नाबालिग भी है। घायलों को हुआनकायो, पम्पास और अयाकुचो शहरों के अस्पतालों में ले जाया गया।

एंको के जिला मेयर, मैनुअल ज़ेवलोस ने रेडियो स्टेशन को बताया कि क्षेत्र में हिमस्खलन के परिणामस्वरूप सड़क कम से कम एक महीने से खराब स्थिति में है।

वार्ता

epmty
epmty
Top