सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की हुई मौत- दर्जन लोग घायल- मची अफरा तफरी

सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की हुई मौत- दर्जन लोग घायल- मची अफरा तफरी

कंधार। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मावलवी मोहम्मद कासिम रियाज ने यह जानकारी दी है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह गेरेशक जिले में हुई जब हेरात जा रही एक यात्री बस एक टैंकर और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। इसके बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई, जिससे 21 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना हो सकता है। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

इस बीच, सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने दुर्घटना में 21 लोगों की मौत और 38 घायलों की गिनती की है। यातायात पुलिस महानिदेशालय के अनुसार, पिछले 10 महीनों में अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1,600 से अधिक लोग मारे गए हैं और 4,000 से अधिक घायल हुए हैं।

epmty
epmty
Top