कोझिकोड विमान हादसे पर पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने भी जताया दुख

कोझिकोड विमान हादसे पर पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने भी जताया दुख
  • whatsapp
  • Telegram

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। खान ने ट्वीट किया, केरल राज्य में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना के बारे में जानकर दुखी हूं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई। ईश्वर कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति दे।वहीं, नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने भी विमान हादसे पर दुख प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, कल रात भारत के केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से गहरा दुख पहुंचा। नेपाल शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है और उन घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है।

Next Story
epmty
epmty
Top