UP: इंजीनियर के घर CBI की रेड, Instagram पर करता था यह अपराध

UP: इंजीनियर के घर CBI की रेड, Instagram पर करता था यह अपराध


लखनऊ। सीबीआई की टीम ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का ऐड करने और उसके वीडियोज बेचने के अपराध में केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच टीम ने यूपी के सोनभद्र में आरोपी इंजीनियर के घर रेड डाली है। खबर के मुताबिक सीबीआई टीम ने सोनभद्र के अनपरा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो बेचने के आरोपी इंजीनियर नीरज यादव के घर पर छापेमारी की है। आरोपी युवक के घर से मामले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल को सीबीआई टीम ने बरामद किया है।

आपको बता दें अनपरा के युवक नीरज यादव ने इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का ऐड किया था। पैसों की डिलीवरी मिलने पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के वीडियो व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सोशल मीडिया के माध्यम से पर भेजता था। सीबीआई की स्पेशल यूनिट ने यह रेड डाली है। सीबीआई ने इस प्रकरण में पॉक्सो और आईटी एक्ट में एफ आई आर दर्ज की है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक के घर पर छापेमारी हुई है, वह पेशे से इंजीनियर है। बीटेक की पढ़ाई कर दिल्ली में जॉब कर रहा था। नीरज यादव पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो बेचने का आरोप है। सीबीआई टीम नीरज यादव से पूछताछ कर रही है।

सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि नीरज यादव ने फाइल होस्टिंग सर्विस और क्लाउड स्टोरेज पर अलग-अलग ईमेल आईडी से कई एकाउंट बनाए हुए थे। इनमें वो चाइल्ड पोर्नोग्राफिक वीडियो सेव रखता था। यह भी खुलासा हुआ है कि जब कस्टमर से उसे मनी डिलीवरी हो जाती थी तब वह व्हॉट्सएप, टेलिग्राम, इंस्टग्राम और सोशल मीडिया के जरिए से वीडियो भेजा करता था।

epmty
epmty
Top