सुशांत सिंह का कत्ल नहीं हुआ यह खुदकुशी का मामला : AIIMS

सुशांत सिंह का कत्ल नहीं हुआ यह खुदकुशी का मामला : AIIMS

नई दिल्ली बॉलीवुड सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत का कत्ल नहीं हुआ यह खुदकुशी का मामला है।

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टरों के एक पैनल ने सीबीआई को अपनी राय देते हुए ये बात कही है।

ज़राए के मुताबिक पैनल ने बॉलीवुड सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली और उनके वकीलों की थ्योरी को सिरे से ख़ारिज कर दिया है कि उन्हें जहर दिया गया था और गला दबाकर मारा गया था.

आपको बताते चलें बॉलीवुड सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के अपार्टमेंट में मुर्दा पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम की बुनियाद पर इसे खुदकुशी का मामला करार दिया था लेकिन सोशल मीडिया पर लगे इल्जामात , सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए चलाए गयी मुहीम के मद्देनजर और सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत फैमिली के शक सुबह़ो के इल्जामात के बाद ये मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया था।

ज़राए के मुताबिक ऑल इंडिया एम्स पैनल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और सीबीआई को अपनी मेडिकल लीगल ओपिनियन देने के बाद फाइल बंद कर दी है. अब सीबीआई उस रिपोर्ट के साथ अपनी जांच की कड़ियों को जोड़ रही है. ज़राए ने बताया कि अब सीबीआई बॉलीवुड सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत का एंगल खुदकुशी पर रख सकती है और उसके मुताबिक आगे जांच कर सकती है. मुंबई पुलिस ने भी बुनियादी तौर से इसे खुदकुशी का केस ही मानकर जांच शुरू की थी।

ज़राए के मुताबिक ने बताया कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पैनल ने मुंबई के उस अस्पताल की राय पर अपनी रजामंदी जाहिर की है, जिसने बॉलीवुड सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम किया था. मुंबई के अस्पताल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह "फांसी के वजह सांस के रुकने " का जिक्र किया था।

epmty
epmty
Top