संसद में घुसपैठ मामला- पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग- जले फोन बरामद

संसद में घुसपैठ मामला- पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग- जले फोन बरामद
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। लोकसभा की दीर्घा में कूदकर देशभर में संसद की सुरक्षा में चूक का मामला उजागर करने वाले पीली गैस कांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए मामले का मास्टरमाइंड होना बताई जा रहे ललित झा की निशान देही पर आग में जलाए गए अन्य आरोपियों के फोन बरामद कर लिए हैं।

संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले आरोपियों का राजस्थान से कनेक्शन सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी होना बताए जा रहे ललित झा की निशान देही पर आग में जलाएंगे अन्य आरोपियों के फोन नागौर जिले से बरामद कर लिए हैं। दिल्ली पुलिस आरोपियों के कनेक्शन के संबंध में गहनता के साथ छानबीन कर रही थी, पिछले कई दिनों से आरोपियों के मोबाइल के बारे में जानकारी जुटा रही दिल्ली पुलिस मुख्य आरोपी ललित झा की निशानदेही पर राजस्थान के नागौर में पहुंची और वहां से जो कुछ हाथ लगा वह जली हुई हालत में मिला। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जो आग के हवाले कर दिए गए थे वह बरामद कर लिए हैं। जलाएं गए मोबाइल के पार्ट्स बरामद करते हुए पुलिस द्वारा उन्हें सीज कर दिया गया है। पुलिस सबूत के आधार पर अब आगे की जांच को आगे बढ़ा रही है।

epmty
epmty
Top