कोरोना संक्रमित की हुई मौत तो आहत भाई ने कर ली आत्महत्या

कोरोना संक्रमित की हुई मौत तो आहत भाई ने कर ली आत्महत्या
  • whatsapp
  • Telegram

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में कोरोना संक्रमित भाई की मृत्यु से आहत एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सर्राफा व्यवसायी संजय वर्मा (45) निवासी गोला बाजार खलीलाबाद 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती कराया गया था जहां 03 मई को उनकी मौत हो गई।

बड़े भाई की मौत से आहत रंजीत वर्मा (36) डिप्रेशन में चला गया और उसका मर्ज दिनों दिन बढ़ता गया। परिजन व अन्य के तमाम प्रयासों के बावजूद वह हमेशा बदहवास रहता था। गुरूवार देर रात वह खलीलाबाद-मुखलिसपुर रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास पहुंच कर गुजर रही ट्रेन के सामने कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top