कलयुग - नाती ने दादी को डंडे से पीट पीट कर मार डाला
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सिसोलर क्षेत्र में शुक्रवार को डांटने से नाराज नाती ने बुजुर्ग दादी की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खैरी गांव में सुखिया (85) अपने पुत्र राजा भैया से अलग कॉलोनी में अकेली रहती थी। आज किसी बात को लेकर उसने अपने नाती शैलेंद्र को फटकार दिया जिस पर शैलेंद्र ने आक्रोशित हो अपनी दादी के सिर पर डंडे से कई वार किये। सुखिया के सिर में गंभीर चोटें आने और खून अधिक निकल जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
उन्होने बताया कि सिसोलर पुलिस ने मृतका के शव का परीक्षण कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्कॉट की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। मृतका के दूसरे नाती जितेंद्र ने थाने में शैलेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
वार्ता