सिलेन्डर्स मैन्यूफक्चरिंग यूनिट में हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच करेंगे एसडीएम सदर

  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी के क्षेत्रान्तर्गत 15 मई को मै0 मित्तल वेसल्स प्रालि के एलपीजी सिलेन्डर्स मैन्यूफक्चरिंग यूनिट मे हुई दुर्घटना मजिस्ट्रीयल जांच अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट सदर कुमार धमेन्द्र ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त घटना की कोई जानकारी हो तो वह मेरे कार्यालय में उपस्थित हो इकर अपना लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य या अभिकथन प्रस्तुत कर सकता है।

बता दें कि बीती में 15 मई को मै0 मित्तल वेसल्स प्रालि के एलपीजी सिलेन्डर्स मैन्यूफक्चरिंग यूनिट मे हुई दुर्घटना में 09 व्यक्ति घायल हुये थे, जिनमें से इलाज के समय तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top