ऑनलाइन होगी योगासन प्रतियोगिता- वीडियो भेजकर करेंगे प्रतिभाग

ऑनलाइन होगी योगासन प्रतियोगिता- वीडियो भेजकर करेंगे प्रतिभाग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ कोर कमेटी सदस्य एवं योग गुरू मयंक भारद्वाज ने बताया कि इस बार ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। कोविड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपनी वीडियो प्रेषित करनी होंगी।

फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट स्पोर्ट एंड हेल्थ एकेडमी बरुआसागर के खिलाड़ी ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह ऑनलाइन प्रतियोगिता युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की राज्य स्तरीय इकाई उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कराई जा रही है। प्रतियोगिता को बालक एवं बालिका के 6 वर्गों में आयोजित होगी। इसमें बालिका सब जूनियर 9 से 14 वर्ष, जूनियर 14 से 19 वर्ष, सीनियर 19 से 27 वर्ष, बालकों में सब जूनियर 10 से 15 वर्ष, जूनियर 15 से 20 वर्ष, सीनियर 20 से 28 वर्ष वर्ग में ऑनलाइन आयोजित होगी। इसके लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन वीडियो भेजने होंगे। इसकी नामांकन प्रक्रिया 19 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी। ट्रस्ट अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेज, ओपन संस्थाएं भी सम्मिलित हो सकती हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह से 9412200304, 8744042222 9759306870 से संपर्क करें।

Next Story
epmty
epmty
Top