मेडिकल कॉलेज में भर्ती के लिए आई महिला की मौत - परिजनो का हंगामा

मेडिकल कॉलेज में भर्ती के लिए आई महिला की मौत - परिजनो का हंगामा

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी में कोरोना संक्रमित महिला के परिजनो ने भर्ती के लिए कई घंटे तक भटकने के बाद बिस्तर और आक्सीजन न मिलने से उसकी मृत्यु होने पर परिजनो ने जमकर हंगामा किया ।

मेडिकल यूनीवसिर्टी के कुलपति प्रो.राजकुमार का कहना है कि हर संक्रमित को भर्ती करने के निर्देश दिये गये है लेकिन इस महिला को किन हालातो मे भर्ती नहीं किया गया इसकी जांच कर पता लगाया जायेगा । इस मामले अगर कोई दोषी पाया मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

करीब एक घंटे तक हंगामा होने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम आशीपुर निवासी रामबहादुर की 50 वर्षीय कोरोरा संक्रमित पत्नी कमला देवी को भर्ती कराने के लिए यहां लाया गया था। महिला सांस की बीमारी से भी पीड़ित थीं। आक्सीजन लेवल कम था और मैनपुरी जिला अस्पताल से रेफर कर परिजन उसे सैफई लेकर लाए थे। परिजनों का आरोप है करीब तीन घंटे बीतने पर भी जब यहां आक्सीजन नहीं दी गई और न ही भर्ती किया गया तो महिला ने दम तोड़ दिया । इस पर मृतका के परिजनों की इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में डाक्टरों से कहासुनी हो गई थी।

वार्ता

epmty
epmty
Top